एटा। उत्तर प्रदेश के Etah में प्रेमी और प्रेमिका की हॉरर किलिंग से हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात एक युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, जहां पिता ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर ईंट और खुरपी से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-एटा में जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की हालत गंभीर
ये घटना थाना जैथरा के गढ़िया सुहागपुर गांव की है, जहां रहने वाला अशोक दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का ट्रक चलाने का काम करता था। बहनों में मृतका चौथे नंबर की बेटी थी। बताया जा रहा है कि आज सोमवार को उसकी बारात आने वाली थी, उससे पहले ही प्रेमी दीपक रात के 8 बजे उसके घर मिलने पहुँच गया। इसी बीच लड़की के पिता अशोक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता का ख़ून खौल उठा और उसने परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। अशोक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ईंट से दीपक और शिवानी के सिर ईंट से कुचल दिए और गले में खुरपी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों ने इलाहाबाद में आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी भी कर ली थी। प्रेमी पहले भी कई बार लड़की को भगाकर नोएडा ले गया था, जिसके वजह से परिजन उनसे बेहद नाराज़ थे और लड़की के पिता का उसके भाइयों और अन्य रिश्तेदारों ने भी संबंध खत्म कर लिए थे। फिलहाल पुलिस माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
(रिपोर्ट- हर्षित कुमार, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #HonorKilling #Crime




