एंटरटेनमेंट डेस्क। साल का पहला महीना Hollywood के लिए काफी बिजी महीना साबित होने वाला है। दरअसल जनवरी 2026 में अलग-अलग जॉनर की पांच बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसी के साथ चलिए यहां जनवरी के महीने में रिलीज हो रही इन हॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें-इस एक्टर के लिए वरदान के साथ अभिशाप बन गया ‘स्पाइ़डर मैन’ का किरदार
सोलमेट:
ब्लमहाउस एक और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी के साथ लौट रहा है। फिल्म में लिली सुलिवन स्टारर एक एआई गुड़िया को दिखाया गया है। ये फिल्म एडवांस टेक्नोलॉजी और इमोशनल ड्रामा का संगम है। ये हॉरर, साइंस फिक्शन फिल्म 2 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘ग्रीनलैंड 2: माइग्रेशन’:
माइग्रेशन, 2020 में आई फिल्म ग्रीनलैंड में गैरीटी परिवार के जीवित बचने की कहानी को आगे बढ़ाती हैरिक रोमन वॉघ द्वारा निर्देशित और मिशेल लाफॉर्च्यून और क्रिस स्पार्लिंग द्वारा लिखित है। ये सिनेमाघरों में 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।

’28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल’:
28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल, सिलियन मर्फी की 2002 की फिल्म से शुरू हुई लंबे समय से चल रही फ्रैंचाइज़ी का अगला चैप्यप है, निया डाकोस्टा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2025 की फिल्म की घटनाओं को आगे बढ़ाती है। ये हॉरर, थ्रिलर 16 जनवरी, 2026 को थिएटर में दस्तक देगी।
‘द रिप’:
नेटफ्लिक्स के टूडम 2025 इवेंट के दौरान अनाउंस की गई फिल्म ‘द रिप’ में मैट डेमन और बेन अफ्लेक एक बार फिर साथ नज़र आएंगे। फिल्म में मैट डेमन, बेन अफ्लेक ने अहम किरदार निभाया है। ये क्राइम थ्रिलर 16 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।
‘सेंड हेल्प’:
सैम राइमी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सेंड हेल्प’ में रेचल मैकएडम्स और डायलन ओ’ब्रायन कलिग्स की भूमिका में हैं। ये सर्वाइवल ड्रामा 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #Entertainment




