लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों (UP Police) की छुट्टियां 26 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। यह आदेश पुलिस लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने जारी किया है।
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के दो मंत्रियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी
डीजी ने अपने जारी आदेश में कहा है कि अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रस्तावित है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में दोनों सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखते हुए राज्य के सभी जिलों और कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है। इस संबंध में 26 जनवरी तक सभी पुलिसकर्मियों (UP Police) की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी (UP Police) व कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच गए। आवश्यक होने पर ही आप अपने वरिष्ठ से छुट्टी ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के लिए 7000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इनमें साधु-संतों के अलावा राजनीतिक दलों के बड़े नेता, क्रिकेटर और फिल्मी हस्तियां शामिल हैं। इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी है। इसे देखते हुए पुलिस विभाग (UP Police) ने यह फैसला लिया है।
Tag: #nextindiatimes #UPPolice #Ayodhya #order