गुवाहाटी। देश में सर्दियों में HMPV वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अब असम के गुवाहाटी में HMPV का दूसरा केस मिला है। गुवाहाटी (Guwahati) में एक 75 साल का महिला में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) संक्रमण का पता चला है, जो इस सीजन में असम (Assam) में ऐसा दूसरा मामला है।
यह भी पढ़ें-चीन में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, हाई अलर्ट पर भारत सरकार
महिला का एक निजी अस्पताल (hospital) में इलाज चल रहा है, स्वास्थ्य सुविधा के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए आगे बताया कि महिला को अभी पृथक-वास में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

अस्पताल (hospital) के एक अधिकारी ने आगे मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘महिला को कुछ दिन पहले हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और नियमित जांच के दौरान HMPV संक्रमण (HMPV Virus) का पता चला।’ बता दें कि इस सीजन में राज्य में एचएमपीवी संक्रमण (HMPV Virus) का पता चलने वाला पहला बच्चा 10 महीने का बच्चा था। लखीमपुर के रहने वाले बच्चे का इस महीने की शुरुआत में डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज किया गया था।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) कई सांस संबंधी वायरसों में से एक है जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण पैदा कर सकता है, खासकर सर्दियों और शुरुआती वसंत महीनों के दौरान। वायरस का संक्रमण आमतौर पर ज्यादा गंभीर नहीं देखा गया और ऐसे अधिकतर मरीज (patients) अपने आप ठीक हो जाते हैं।
Tag: #nextindiatimes #HMPVVirus #Guwahati