22.7 C
Lucknow
Wednesday, December 11, 2024

इजरायल ने उड़ाया हिजबुल्लाह का खुफिया मुख्यालय, 4 कमांडर ढ़ेर

Print Friendly, PDF & Email

बेरूत। इजरायल (Israel) की सेना ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमले का बदला ले लिया है। इजरायली (Israel) सेना ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खुफिया मुख्यालय (intelligence headquarter) को निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्लाह के तीन बड़े लीडर मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-सिनवार की मौत के बाद बौखलाया हिजबुल्लाह, नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक

इजरायल (Israel) की सेना के मुताबिक हवाई हमले में एल्हाग अब्बास सलामेह, राचा अब्बास इचा और अहमद अली हसीन मारा गया है। हिजबुल्लाह (Hezbollah) के एक भूमिगत हथियार कार्यशाला को भी निशाना बनाया गया है। उधर, इजरायली हमलों से हिजबुल्लाह (Hezbollah) अभी पस्त नहीं हुआ है। वह लगातार इजरायल को निशाना बना रहा है।

IDF के मुताबिक 378 दिनों से हिजबुल्लाह (Hezbollah) के हमले इजरायल पर जारी हैं। पिछले एक हफ्ते से उत्तरी इजरायल में लगातार सायरन बज रहे हैं। हिजबुल्लाह के हमलों से इजरायली (Israel) नागरिक दहशत में हैं। यही वजह है कि सेना को हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ हमले करने पड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजरायल ने बड़ा हमला किया है। दावा है कि हमले में 73 लोगों की जान गई है। कई लोग मलबे में फंसे हैं। हालांकि इजरायली सेना ने मृतकों के आंकड़े पर संदेह व्यक्त किया है।

गाजा के सरकारी मीडिया के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उधर, 16 दिनों से चल रही इजरायली (Israel) सैन्य घेराबंदी ने उत्तरी गाजा (Gaza) के लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। यहां भोजन, पानी और दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी सताने लगी है। गैर-सरकारी संगठन ऑक्सफैम के मुताबिक दक्षिणी गाजा पट्टी में भी एक हमला हुआ है। यहां खान यूनिस के पास हमले में चार इंजीनियरों और श्रमिकों की जान गई है।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Hezbollah #Gaza

RELATED ARTICLE

close button