43.3 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

अरे! विधायक जी, गुटखा खाकर कहां थूक दिए आप? पैसा वसूलने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा सत्र (UP assembly session) चल रहा है लेकिन इसी बीच आज यहां एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिस पर विधानसभा स्पीकर (assembly speaker) खासे नाराज हो गए और सभी विधायकों को चेतावनी दे डाली। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया (social media) पर इससे जुड़े कई वीडियो (video) भी वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

इस मामले को लेकर यूपी विधानसभा (UP assembly) की कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर सतीश महाना ने बताया कि सदन के गेट पर गुटखा थूके जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने खुद सफाई करवाई है। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के जरिए उन्होंने गुटखा थूकने वाले विधायक की पहचान कर ली थी लेकिन वह नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते लेकिन हमने CCTV फुटेज देख लिया है।

बता दें कि आज सदन में विधानसभा (UP assembly) की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएं दे दी थीं। मैं आया था तो मैंने उसे साफ भी करवाया है और मैंने वीडियो (video) में उस सदस्य को देख भी लिया है। मैं किसी व्यक्तिगत को अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मेरा सभी सदस्यों से ये निवेदन है कि किसी भी अपने साथी और ऐसा करते हुए देखें तो वो लोग भी रोक दें।”

विधानसभा (UP assembly) अध्यक्ष सतीश महाना ने आगे कहा, “मेरी बात को समझिए, ये हम सबकी विधानसभा है। ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है। ये 403 सदस्यों की बराबर की जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम उसको करें ये हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा, लेकिन जिसने भी ये किया है वो स्वयं आकर मुझे कह देंगे कि उन्होंने किया है। वो अपने आप आएंगे तो ठीक है, नहीं तो मैं बुलवा लूंगा।”

Tag: #nextindiatimes #UPassembly #video

RELATED ARTICLE

close button