27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

हेमंत सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने CM

Print Friendly, PDF & Email

झारखंड। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) तीसरी बार झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर शपथ ली। बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद चंपई सोरेन (Champai Soren) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा दे दिया था। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं।

यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, आज रात दे सकते हैं इस्तीफा

आपको बता दें 31 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से गिरफ्तार किये जाने के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बने थे। सोरेन (Hemant Soren) तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हैं। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बुधवार को विधायक दल का नेता चुना गया था और कल ही चंपई सोरेन (Champai Soren) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सोरेन ने कल ही विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था।

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। चंपई सोरेन (Champai Soren) ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और धनशोधन के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जेएमएम ने इससे पहले दिन में बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह सात जुलाई को मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेंगे। बाद में जेएमएम (JMM) ने फैसला किया कि सोरेन आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

हालांकि इससे पहले हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साजिश का अंत शुरू हो गया है। इससे पहले चंपई सोरेन (Champai Soren) के आवास पर विधायकों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया है कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक दल के नेता होंगे।

Tag: #nextindiatimes #JMM #HemantSoren #BJP

RELATED ARTICLE