19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Print Friendly, PDF & Email

रांची। झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद झारखंड (Jharkhand) की सियासत तेज हो गई है और इसके अलावा कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं।

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हाने की बात सामने आ रही है। इनमें विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर सीटों की हिस्सेदारी पर प्रथम दौर की बातचीत की भी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा राजनीतिक हालात पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की बात सामने आ रही है। हालांकि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताई है।

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात कर रहे थे तब उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आगे भरोसा दिया कि बाकी सब कुछ सही चल रहा है। और वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि हम सरकार चलाएंगे और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे, इसका ब्लूप्रिंट भी जल्द तैयार किया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि झारखंड (Jharkhand) में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 2024 में समाप्त होने वाला है। झारखंड इस साल के अंत में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव (assembly elections) की तैयारी कर रहा है। इससे पहले हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पत्नी कल्पना संग राजस्थान के अजमेर पहुंचे थे। यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की थी।

Tag: #nextindiatimes #HemantSoren #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button