10.9 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, देखते ही देखते उड़ गए चीथड़े; 3 लोगों की मौत

Print Friendly, PDF & Email

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बावधन के पास हेलीकॉप्टर (Helicopter) क्रैश में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। घटनास्थल पर दो एंबुलेंस (ambulances) और चार दमकल गाड़ियां मौजूद है। जानकारी के अनुसार, हादसे (accident) का कारण घना कोहरा (dense fog) बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने पर बवाल, थाने मिलने जाएंगी CM आतिशी

पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर बावधन (Bavdhan) इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस अधिकारी के अनुसार फिलहाल हादसे (accident) को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर (Helicopter) ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलिपैड से उड़ान भरी थी। करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलिकॉप्टर (Helicopter) क्रैश हो गया।

क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर (Helicopter) में आग लग गई। यह दिल्ली की प्राइवेट कंपनी का था। मृतकों की भी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के तुरंत बाद रेसक्यू ऑपरेशन के लिए दो एम्बुलेंस (ambulances) और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हादसा पहाड़ी इलाके में हुआ। वहां सुबह के समय घना कोहरा था।

हिंजेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया, “पुणे (Pune) जिले के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दो लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसका हेलीकॉप्टर था, क्योंकि इसमें आग लगी हुई है।” बता दें पुणे में 40 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले 24 अगस्त को पुणे के पौड इलाके में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।

Tag: #nextindiatimes #Helicopter #Pune

RELATED ARTICLE

close button