25 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

अमेरिका में बर्फ से जमी झील में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, एक की मौत

इडाहो। अमेरिका में विमान हादसे के बाद अब हेलीकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash) हुई है। अमेरिका के इडाहो (Idaho) में एक जमे हुए जलाशय पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक अन्य घायल है। बोनविले काउंटी शेरिफ कार्यालय (Bonneville County Sheriff’s Office) ने बताया कि पहले बचाव दल स्नोमोबाइल के सहारे घटनास्थल पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें-कनाडा के टोरंटो में प्लेन क्रैश; उल्टा हो गया विमान, अंदर लटक गए पैसेंजर

यहां हेलीकॉप्टर (helicopter) के अंदर दो लोगों को पाया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उम्मीद है कि वह बच जाएगा। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है। फेडरल एविएशन एसोसिएशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड को सूचित कर दिया है। शेरिफ कार्यालय के अनुसार इलाके में एक बिजली की लाइन गिरी पाई गई है। हादसे (helicopter crash) की जांच की जा रही है।

बोनविले काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि देर दोपहर में कई एजेंसियों ने इडाहो फॉल्स के पूर्व में रिरी जलाशय पर बचाव के लिए पहुंची। इस दौरान स्नोमोबाइल का उपयोग करके घटनास्थल पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर (helicopter) के अंदर दो लोगों को पाया गया। जिसमें एक की मौत हो गई थी, और दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके बचने की उम्मीद है।

मामले में शेरिफ कार्यालय ने कहा कि डिप्टी ने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया और संघीय विमानन संघ और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड को सूचित किया है। शेरिफ कार्यालय के अनुसार डिप्टी ने क्षेत्र में एक गिरी हुई बिजली की लाइन का पता लगाया। फिलहाल दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #helicoptercrash #America

RELATED ARTICLE

close button