हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और बर्फबारी (snowfall) ने हाहाकार मचा दिया है। बारिश और बर्फबारी (snowfall) के कारण तीन स्थानों पर तीन मकान ढह गए और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 507 सड़कें बंद हैं। ऊना जिला में बारिश के साथ तेज हवाओं से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मैदानी इलाकों में लहलहाती गेहूं की फसल (wheat crop) चंद घंटों में धराशायी हो गई।
यह भी पढ़ें-अंतरिक्ष में दिखी सफेद परी, NASA ने जारी की हैरान करने वाली तस्वीर
भारी बर्फबारी (snowfall) के कारण लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में शाकस नाले के पास सड़क पर बड़ा हिमखंड आने से राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। राज्य में परिवहन (transport), बिजली और पानी जैसी बुनियादी सेवाएं ठप हो गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी (snowfall) के कारण राज्य में तीन मकान जमींदोज हो गए। लाहौल-स्पीति में अभी भी बर्फ गिर रही है। जिले के ऊंचे इलाकों में चार से पांच फीट और निचले इलाकों में दो से तीन फीट बर्फबारी (snowfall) दर्ज की गई है।
जिले की अधिकांश सड़कें अवरुद्ध होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले के उदयपुर उपमंडल के सलपत गांव में भारी बर्फबारी (snowfall) के कारण एक मकान ढह गया। वहीं सोलन (Solan) जिले के अर्की उपमंडल के बखालग में भारी बारिश और तूफान से मकान गिर गया। सिरमौर जिला की नौहराधार उपतहसील के बोघाधार (Boghadhar) में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने रविवार सुबह अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में बर्फबारी (snowfall) के कारण सबसे ज्यादा 290 सड़कें बंद हैं। किन्नौर में 75, चंबा में 72, शिमला में 35, कुल्लू में 18 और मंडी में 16 सड़कें अवरुद्ध हैं। इसके अलावा कुल्लू और लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में दो-दो और सिरमौर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी ठप है। तूफान (storm), बारिश और बर्फबारी (snowfall) से चंबा जिले में 447 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते चंबा, डलहौजी, तीसा, पांगी और भरमौर इलाकों में ब्लैकआउट है।
Tag: #nextindiatimes #snowfall #HimachalPradesh