33 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

लखनऊ में भारी बारिश से चौतरफा जलभराव, यूपी विधानसभा में घुसा पानी

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को यूपी की राजधानी समेत आसपास के कई जिलों में बारिश का सिलसिला देखने को मिला। लखनऊ में पिछले 2 घंटे से लगातार बारिश (rain) हो रही है। तेज हवाओं (strong winds) के साथ बादल ऐसे छाएं हैं कि दिन में रात जैसा माहौल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में RSS की शाखा पर पथराव, धमकी देते फरार हुए मुस्लिम युवक

इसके अलावा जो वाहन सड़कों पर निकल रहें उन्हें लाइट जलानी पड़ रही है। वहीं कई जगहों पर जलभराव (Waterlogging) भी हुआ। इसमें हजरतगंज, चौक, ठाकुरगंज, ऐशबाग जैसे इलाके शामिल हैं। बारिश (rain) का पानी विधानसभा परिसर और नगर निगम के दफ्तर में घुस गया। विधानसभा (assembly) के गेट नंबर सात पर इतना पानी लग गया कि मुख्‍यमंत्री की फ्लीट को गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s residence) के बाहर पार्क रोड पर जबरदस्त पानी भर गया है। सिविल अस्पताल रोड पर हुए जलभराव (Waterlogging) में वाहन बंद हो गए जिससे लोग पैदल जाने पर मजबूर हो गए हैं। हजरतगंज (Hazratganj) का मुख्‍य चौराहा तालाब बन गया है। पिछले 15 दिनों से शहर के लोगों को बारिश (rain) का इंतजार था और आज की बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया।

हजरतगंज (Hazratganj) हो या गोमती नगर, सभी जगहों पर तेज बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। सुबह से ही मौसम (weather) बदल रहा था, बीच-बीच में धूप निकल आती थी, जिससे ऐसा लगा कि बारिश नहीं होगी। दोपहर बाद अचानक काले बादल छा गए और शहर में कई जगहों पर अंधेरा सा छा गया। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी (advisory) जारी की है। ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना है।

Tag: #nextindiatimes #rain #waterlogging #lucknow

RELATED ARTICLE

close button