19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बालटाल और पहलगाम में भारी बारिश, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

Print Friendly, PDF & Email

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण शनिवार को अमरनाथ तीर्थयात्रा (Amarnath Yatra) को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। उत्तर और दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के दोनों बेस कैंप (base camp) से चलने वाली यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। बारिश खत्‍म होने के बाद ही फिर से यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-अमरनाथ से लौट रही बस का ब्रेक फेल, चलती बस से कूदे श्रद्धालु

अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण उत्तरी कश्मीर के बालटाल (Baltal) और दक्षिण कश्मीर के नुनवान (Pahalgam) बेस कैंप से यात्रियों (Amarnath Yatra) की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है। बालटाल बेस कैंप से यात्रियों को गुफा मंदिर तक पैदल या टट्टुओं पर 14 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जबकि पारंपरिक नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से जाने वालों को 48 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें चार दिन एक तरफ से लगते हैं।

पहलगाम-गुफा मंदिर मार्ग में पहलगाम (Pahalgam) से चंदनवारी (24 किलोमीटर), चंदनवारी से शेषनाग (13 किलोमीटर), शेषनाग से पंचतरणी (5 किलोमीटर) और पंचतरणी से गुफा मंदिर (6 किलोमीटर) शामिल हैं। 14 किलोमीटर लंबे बालटाल (Baltal) बेस कैंप मार्ग (Amarnath Yatra) से जाने वाले लोग गुफा मंदिर के अंदर ‘दर्शन’ के बाद उसी दिन बेस कैंप (base camp) लौट आते हैं।

अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) मंदिर में शुक्रवार को 20 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों (devotees) ने दर्शन किए, जिससे अब तक बर्फ के प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.50 लाख से अधिक हो गई है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 29 जून को दो मार्गों अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल से शुरू हुई थी।

Tag: #nextindiatimes #AmarnathYatra #rain

RELATED ARTICLE

close button