सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में 6 लोगों की हत्या के मामले ने आज सबका दिल दहला दिया। यहां एक शख्स ने घर के ही 5 सदस्यों की हत्या (murder) करने के बाद खुद भी सुसाइड (suicide) कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जानकारी के अनुसार उसने मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से मारा और बच्चों को छत से फेंक दिया।
यह भी पढ़ें-नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में 3 आरोपी बरी, दो दोषी करार
45 वर्षीय आरोपी ने घर में अपनी मां, पत्नी और 3 बच्चों को मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। सीतापुर (Sitapur) के एसएसपी चक्रेश मिश्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना थाना रामपुर मथुरा के ग्राम पल्हापुर में हुई। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार आरोपी 45 साल का अनुराग सिंह मानसिक तौर पर विक्षिप्त (mentally disturbed) बताया जा रहा है। उसने अपनी मां, पत्नी, बेटे और 2 बेटियों को बंदूक और हथौड़े से मार (murder) डाला। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

घटनास्थल को सील कर दिया गया है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम (forensic team) जांच कर रही है। मृतकों में आरोपी अनुराग की उम्र 45 साल है। उसके अलावा मां सावित्री देवी 65 साल, पत्नी 40 साल और बच्चों की उम्र क्रमश: 6 साल, 9 साल और 12 साल की बताई जा रही है।

सीतापुर (Sitapur) जिले के रामपुर मथुरा के ग्राम पल्हापुर में रात के अंधेरे में हुए हत्याकांड (murder) से हर कोई हैरान और खौफ में है। घटनास्थल पर 315 बोर के दो खोखे बरामद हुए हैं। लेकिन असलहा नहीं मिला है। असलहा न मिलना भी कुछ संदेह पैदा कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अनुराग शराब का आदी था। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर हैं। फॉरेंसिक टीम (forensic team) भी हर जानकारी जुटा रही है।
Tag: #nextindiatimes #Sitapur #murder #forensicteam