30.2 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

सरकारी स्‍कूल में फेशियल करा रही थीं हेड टीचर, वीडियो बनाने पर किया ये…

कानपुर। यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले के बीघापुर ब्लॉक के दादामऊ प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में अजब मामला सामने आया है। यहां के स्कूल की हेड टीचर (head teacher) ड्यूटी के समय स्कूल के किचन में फेशियल (facial) करा रही थीं। सहायक टीचर ने कथित तौर पर इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद नाराज हेड टीचर ने सहायक टीचर के हाथ को कई जगह दांत से काट लिया।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा, बीजेपी बूथ अध्यक्ष घायल

दादामऊ प्राइमरी स्कूल (Primary School) की हेड टीचर संगीता सिंह हैं और सहायक टीचर के पद पर अनम खान तैनात हैं। आरोप है कि गुरुवार को स्कूल टाइम में संगीता रसोई में फेशियल (facial) करा रही थीं। अनम ने इसका विडियो बना लिया तो संगीता ने कथित तौर पर अनम को दौड़ाकर पीटा और उसके हाथों में दांतों से बुरी तरह काट लिया।

इससे अनम के हाथ पर कई घाव हो गए। (Primary School) की सहायक शिक्षिका ने हेड टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कराहती सहायक टीचर (head teacher) का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस सक्रिय हुई। बीएसए ने मामले की जांच का आदेश दिया है। वहीं बीघापुर की सीओ माया राय ने बताया कि सहायक शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट लिख ली गई है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय (Primary School) की प्रधानाध्यापिका (head teacher) संगीता सिंह को जब छात्रों को पढ़ाना था तो वह फेशियल करवा रही थीं। वह बीघापुर ब्लॉक के डांडामऊ गांव में प्राथमिक विद्यालय के किचन में फेशियल (facial) करवा रही थी। सहायक अध्यापक अनम खान को इसकी भनक लग गई। अनम खान ने संगीता का वीडियो बना लिया। वीडियो में संगीता सिंह को जल्दी से कुर्सी से उठते हुए देखा जा सकता है और अनम खान को “बहुत अच्छा” कहते हुए सुना जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #facial #headteacher #PrimarySchool

RELATED ARTICLE

close button