31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

HDFC के शेयर होल्डर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, बाजार में मची धूम

Print Friendly, PDF & Email

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार (stock market) में रिकॉर्ड तेजी का सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी (HDFC) बैंक और एलआईसी (LIC) के निवेशकों को हुआ है। ऐसा इन दोनों कंपनियों के शेयर में तेजी से हुआ है। कारोबार में देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 3,04,477 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इनमें एचडीएफसी (HDFC) सबसे ज्यादा फायदे में रहा।

यह भी पढ़ें-कोयले के आयात में आयी 4.2 % की कमी, जानें इससे फायदा हुआ या नुकसान

इसका मार्केट कैप (Market cap) 74 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है। वहीं एलआईसी का मार्केट कैप 65,558 करोड़ रुपये बढ़कर 4.89 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई की मार्केट वैल्यू बढ़ी है। वहीं आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और भारती एयरटेल के मार्केट कैप (Market cap) में गिरावट आई है। आईटीसी का मार्केट कैप 935.48 करोड़ रुपए गिरकर 5.60 लाख करोड़ रुपए रह गया। जबकि HUL और एयरटेल के मार्केट कैप में 9.84 हजार करोड़ रुपये और 8.56 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

मार्केट कैप (Market cap) किसी भी कंपनी के कुल बकाया शेयरों का मूल्य है, यानी वे सभी शेयर जो वर्तमान में उसके शेयर धारकों के पास हैं। इसकी गणना कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक मूल्य से गुणा करके की जाती है। मार्केट कैप (Market cap) का उपयोग कंपनियों के शेयरों को वर्गीकृत करने के लिए किया जाता है ताकि निवेशकों को उनके जोखिम प्रोफ़ाइल के अनुसार चयन करने में मदद मिल सके।

हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 9,844.79 करोड़ रुपये घटकर 5,92,414.19 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 8,569.98 करोड़ रुपये घटकर 5,61,896.90 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी का पूंजीकरण भी 935.48 करोड़ रुपये घटकर 5,60,223.61 करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के स्थान पर कायम है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी (HDFC) बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी (LIC) हैं।

Tag: #nextindiatimes #HDFC #marketcap #stockmarket

RELATED ARTICLE