31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

कोयले के आयात में आयी 4.2 % की कमी, जानें इससे फायदा हुआ या नुकसान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 24 के अप्रैल से अक्टूबर के दौरान भारत का कोयला (coal) आयात घटा है। इस दौरान कोयले का आयात 4.2 प्रतिशत गिरकर 148.13 मिलियन टन (एमटी) हो गया जो वित्त वर्ष 23 की समान अवधि में 154.72 मीट्रिक टन था। आंकड़ो के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान कोकिंग कोयले (coal) का आयात थोड़ा बढ़कर 33.74 मीट्रिक टन था।

यह भी पढ़ें-नोट गिनते गिनते खराब हुई मशीनें, धीरज साहू का गुप्त खजाना 300 करोड़ के पार

एक रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान, गैर-कोकिंग कोयले (coal) का आयात घटकर 94.53 मीट्रिक टन हो गया जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 104.41 मीट्रिक टन था। आपको बता दें कि एक साल पहले की अवधि में इसका आयात 32.74 मीट्रिक टन था।

एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में आयात लगभग 23.59 मीट्रिक टन रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर में यह 19.04 मीट्रिक टन था। अक्टूबर में कुल आयात में से, गैर-कोकिंग कोयले (coal) का आवक शिपमेंट 16.88 मीट्रिक टन था जो पिछले साल के अक्टूबर में 11.69 मीट्रिक टन था। इसके अलावा कोकिंग कोयले का आयात 4.31 मीट्रिक टन रहा, जो पिछेल साल के अक्टूबर में 4.69 मीट्रिक टन था।

India Imports Coal Worth 3.85 Lakh Crore Rupees In 2022 | Coal Import: कोयले  के आयात पर करना पड़ रहा भारी भरकम विदेशी मुद्रा खर्च, 2022 में 3.85 लाख  करोड़ रुपये का कोयला हुआ ...अक्टूबर में गैर-कोकिंग कोयले (coal) का आयात 1.68 करोड़ टन था, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 1.16 करोड़ टन का आयात हुआ था। इस अवधि में कोकिंग कोयले का आयात 43.1 लाख टन रहा, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 46.9 लाख टन आयात हुआ था। एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक (managing director) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, “कोयला आधारित संयंत्रों में कम स्टॉक होने और बिजली उत्पादन के लिए होने वाले मिश्रण के लिए आयात संबंधी केंद्र सरकार के निर्देश के बीच कई निविदाएं जारी की गई थीं।”

Tag: #nextindiatimes #coal #MD #import

RELATED ARTICLE