25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अनंत अंबानी-राधिका के शादी समारोह स्थल पर रोक लगाने की याचिका HC ने की खारिज

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) ने कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट () की शादी गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में आयोजित करने से रोकने की मांग (petition) खारिज कर दिया। जस्टिस सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता की पशु-पक्षियों को नुकसान पहुंचने की आशंका मात्र है।

यह भी पढ़ें-इंडियन नेवी ने किया कमाल, हाईजैक हुए जहाज से 15 भारतीयों को छुड़ाया

ऐसे में आशंका के आधार पर कोई भी निरोधात्मक आदेश जारी नहीं किया जा सकता है। यह याचिका (petition) वकील राहुल नरुला ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि, सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। शादी के कार्ड के मुताबिक ये शादी जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में 1 मार्च से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

याचिका (petition) में कहा गया था कि रिलायंस (Reliance) का रिलायंस ग्रीन्स स्थित जू और राधे कृष्णा टेंपल एलिफैंट ट्रस्ट पर सीधा नियंत्रण है क्योंकि वो रिलायंस (Reliance) की संपत्ति पर स्थित है। इस शादी (wedding) के आयोजन के दौरान जू और एलिफैंट ट्रस्ट (Elephant Trust) के पशु-पक्षियों और हाथियों के इस्तेमाल से उन्हें खासा नुकसान होगा जो प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स के प्रावधानों का उल्लंघन होगा।

सुनवाई के दौरान जू और ट्रस्ट की ओर से पेश वकील ने कहा कि ये याचिका (petition) सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि याचिकाकर्ता ने आशंका के आधार पर याचिका (petition) दायर की है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता की ये आशंका निर्मूल है कि जू और एलिफैंट ट्रस्ट (Elephant Trust) के पशु-पक्षियों और हाथियों का शादी समारोह के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा। उनकी इस दलील के बाद हाई कोर्ट (High Court) ने याचिका को खारिज कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #HighCourt #petition #AnantAmbani

RELATED ARTICLE

close button