19 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

हाथरस भगदड़ कांड: BJP का झंडा लगी गाड़ी से आयोग पहुंचे ‘भोले बाबा’

लखनऊ। हाथरस (Hathras) में सत्संग के मची भगदड़ के दौरान 121 की जान चली गई थी। इसी मामले में आज नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा (Bhole Baba) लखनऊ में न्यायिक आयोग में पेश हुए। उन्होंने न्यायिक आयोग (judicial commission) के सवालों का जवाब दिया। बाबा जिस गाड़ी से पेश होने आये उस गाड़ी में BJP का झंडा लगा है और विधायक लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें-हाथरस हादसे में SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, SDM व CO समेत 6 सस्पेंड

इस गाड़ी में विधानसभा का पास भी चस्पा है। भोले बाबा (Bhole Baba) सफेद कलर की फॉर्च्यूनर UP32NA8788 गाड़ी से पहुंचे हैं। गाड़ी के मालिक विधायक (MLA) बाबूराम पासवान बताए जा रहे हैं। गाड़ी दारुलशफा विधायक निवास के 17A पर रजिस्टर्ड है। बाबा के आने से पहले पुलिस ने पूरा जनपद बाजार बंद करा दिया। हालांकि बाजार बंद करने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखी गई।

आपको बता दें सुबह से ही बड़ी संख्या में बाबा (Bhole Baba) के भक्तों का जमावड़ा लगने लगा था। बाबा (Bhole Baba) के आते ही भक्त उनके दर्शन के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते किसी को आसपास फटकने नहीं दिया गया। दो जुलाई को सूरजपाल (साकार विश्व हरि) के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मृत्यु के मामले में बुधवार को सीजेएम कोर्ट (court) में सुनवाई हुई।

अलीगढ़ (Aligarh) जेल से 10 आरोपितों को पेशी पर लाया गया। पिछले दिनों पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। न्यायालय (court) ने चार्जशीट का संज्ञान ले लिया है।प्रकरण में सुनवाई की अग्रिम तिथि 21 अक्टूबर तय की है। सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में हादसा हुआ था। देवप्रकाश मधुकर समेत कुल 11 सेवादार और आयोजकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Tag: #nextindiatimes #BholeBaba #Hathras #court

RELATED ARTICLE

close button