चेन्नई। एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) महिला टीम को 10 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में भारत की दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (Sneh Rana) ने शानदार गेंदबाजी की और 10 विकेट चटकाए। स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में हुए इस मैच में भारतीय टीम (Indian team) ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की।
यह भी पढ़ें-बारबाडोस में थमा तूफान, आज शाम वापसी करेंगे T20 World Cup चैंपियंस
इस दौरान सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने 205 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली (Shefali Verma) ने यह पारी सिर्फ 197 गेंदों पर खेली। एक अन्य अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी इस दौरान 161 गेंदों पर 149 रन बनाए। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम सिर्फ 266 रनों पर ऑलआउट हो गई।
ये भारतीय महिला टीम के लिए लगातार तीसरी टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने इससे पहले दिसंबर 2023 में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराया था। भारत के अलावा केवल ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने ही महिला क्रिकेट में लगातार टेस्ट जीतने की हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। भारत ने ये तीनों मैच हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में जीते हैं। वे ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान हैं। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) अब भारत की सबसे सफल टेस्ट कप्तान के मामले में मिताली राज की बराबरी कर चुकी हैं। मिताली राज ने भी बतौर कप्तान तीन टेस्ट जीते थे।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मौजूदा मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अजेय क्रम जारी है। दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) महिला टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, जहां उनको तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 0-3 से मात मिल चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) शुरू होगी। सीरीज के तीनों मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #HarmanpreetKaur #SouthAfrica