वॉशिंगटन। चीनी साइबर हैकरों (Hackers) ने यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट (Treasury Department) को निशाना बनाया है। इस साइबर अटैक (cyber attack) में हैकरों को ट्रेजरी (Treasury Department) के कुछ वर्कस्टेशनों का एक्सेस मिल गया था। डिपार्टमेंट ने इस संबंध में अमेरिकी संसद को जानकारी दी है। इसके पहले टी-मोबाइल सहित कई अमेरिकी दूरसंचार कंपनियों को भी चीनी हैकरों (Chinese hackers) ने निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें-रूस के कजान में तीन इमारतों से टकराया ड्रोन, 9/11 हमले की यादें हुई ताजा
ट्रेजरी (Treasury Department) के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना इसी महीने की शुरुआत में हुई। चीनी सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर हैकरों (Hackers) ने थर्ड पार्टी साइबर सिक्योरिटी प्रोवाइडर की सुरक्षा को भेद दिया और ट्रेजरी वर्कस्टेशन व कुछ अनक्लासिफाइड डाक्यूमेंट्स (unclassified documents) का रिमोट एक्सेस हासिल कर लिया।

थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर बेयॉन्ड ट्र्स्ट ने जब इस संबंध में जानकारी दी, तब ट्रेजरी (Treasury Department) ने यूएस साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी से संपर्क किया। फिलहाल डिपार्टमेंट, लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों के साथ मिलकर नुकसान का अध्ययन कर रहा है और मामले की जांच की रही है। सीनेट बैंकिग कमेटी को लिखे पत्र में ट्रेजरी ने कहा, ‘उपलब्ध संकेतों के आधार पर यह पता चलता है कि इस साइबर हमले के तार चीनी सरकार द्वारा प्रायोजित एडवांस पर्सिस्टेंट थ्रेट से जुड़े हैं।’
हालांकि चीन ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह किसी भी तरह के साइबर हमले (cyber attack) के खिलाफ है। सितंबर में यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट ने 2 लाख डिवाइस को निशाना बनाने वाले साइबर अटैक नेटवर्क को खत्म करने का दावा किया था। इसके भी तार चीन से जुड़े थे।
Tag: #nextindiatimes #TreasuryDepartment #America