नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat) के बीच आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Ahmedabad) में आईपीएल 2024 (IPL) का 59वां मैच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने RCB को उसी के घर में दी शिकस्त
हालांकि गुजरात (Gujarat) के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। अगर आज गुजरात (Gujarat) की हार होती है तो इस हार के साथ ही वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में 11 मैचों में से 6 में जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ चेन्नई (CSK) की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई (CSK) ने अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया था। वहीं, 11 मैचों में मात्र 4 मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स के साथ शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात (Gujarat) की टीम सबसे निचले 10वें स्थान पर काबिज है।

अहमदाबाद (Gujarat) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं। ये मैदान बड़ा है, लेकिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद होती है। लेकिन जो भी टीम पहले गेंदबाजी करती है, उसके गेंदबाज (bowlers) कुछ ज्यादा ही कमाल करने में सफल रहते हैं। खास तौर पर तेज गेंदबाज। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंद कुछ रुककर आती है, इससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना कुछ मुश्किल हो जाता है। लेकिन जो बल्लेबाज टिककर खेलता है, उसके लिए ये काम आसान रहता है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं कि जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा, रन चेज करने का फैसला कर सकता है।
ये है संभावित प्लेइंग-11:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे
गुजरात टाइटन्स (Gujarat): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
Tag: #nextindiatimes #Gujarat #CSK #IPL2024