23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

नए साल पर मिली सौगात, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नई कीमत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। नए साल से पहले आम जनता के लिए बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में भारी कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी (Oil Marketing Company) ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में 39.50 रुपए की कटौती की है।

यह भी पढ़ें-इस बार गणतंत्र दिवस पर इस देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि, भेजा गया न्योता

हालांकि ये कटौती केवल 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में की गई है जबकि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों की बात करें तो अब तक यह 1796.50 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 1757 रुपये हो गई है।

इसी तरह मुंबई में पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत 1749 रुपये थी जो अब घटकर 1710 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1908 रुपये थी जो घटकर 1868.50 रुपये हो गई है। इसी तरह चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) की कीमत घटकर 1929 रुपये हो गई है जो पहले 1968 रुपये थी।

LPG Cylinder New Price: Big news! Gas cylinder becomes cheaper again, see  new rates immediately| business News in Hindi | एलपीजी सिलेंडर नई कीमत:  बड़ी खबर! फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, तुरंत

हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है। घरेलू सिलेंडर (domestic cylinder) में आखिरी कटौती 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की हुई थी। घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की मौजूदा कीमतों की बात करें तो दिल्ली में यह 903 रुपये में बिक रहा है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपये प्रति सिलेंडर है। वहीं चेन्नई (Chennai) में घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) का रेट 918.50 रुपये है।इसी तरह मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर 902.50 रुपये में बिक रहा है।

Tag: #nextindiatimes #LPGcylinder #price #commercialgas

 

RELATED ARTICLE

close button