31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर बढ़ा ब्याज

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। ईपीएफओ (EPFO) के छह करोड़ से अधिक मेंबर्स के लिए गुड न्यूज है। पीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की दर से ब्याज (INTERST) मिलेगा। ईपीएफओ (EPFO) ने शनिवार को यह फैसला किया। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में यह 8.15 फीसदी और 2021-22 में 8.10 फीसदी था।

यह भी पढ़ें-चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट, ED-BJP पर फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा

इससे ईपीएफओ (EPFO) के 6.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स (subscribers) को फायदा होगा। शनिवार को हुई ईपीएफओ (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की मंजूरी के बाद इसे नोटिफाई किया जाएगा और उसके बाद इसे सब्सक्राइबर्स (subscribers) के अकाउंट में डाल दिया जाएगा। नोटिफाई होने के बाद यह वॉलंटरी प्रॉविडेंट फंड ((VPF) डिपॉजिट्स पर भी लागू होगा। एग्जेम्टेड ट्रस्ट्स को भी अपनी कर्मचारियों को इतना ही ब्याज (interest) देना होगा।

मार्च 2022 में, ईपीएफओ (EPFO) ने अपने छह करोड़ से अधिक ग्राहकों (subscribers) के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ (EPFO) पर ब्याज को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था। यह 1977-78 के बाद से सबसे कम था, जब ईपीएफ ब्याज दर (interest rate) 8 प्रतिशत थी।

एक सूत्र ने कहा कि ईपीएफओ (EPFO) के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने शनिवार को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज (interest) दर प्रदान करने का फैसला किया है। 2020-21 के लिए ईपीएफ (EPFO) जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज (interest) दर सीबीटी द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी। सरकार के अनुमोदन के बाद, 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ (EPFO) के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #EPFO #interest #workers

RELATED ARTICLE