31 C
Lucknow
Friday, May 23, 2025

Cannes में जा रही ‘होमबाउंड’, सुनकर कूद पड़ी थीं जाह्नवी; जानें क्या है कहानी

मुंबई। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल कर रही हैं। अपने फैशन सेंस से तो लोगों को वो लुभा रही हैं। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) को जबरदस्त प्यार मिला है। इस फिल्म के खत्म होने के बाद वहां मौजूद हस्तियों से उन्हें 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन मिली।

यह भी पढ़ें-Cannes Film Festival में जीतने वालों को मिलती है इतनी प्राइज मनी

निर्देशक नीरज घेवन और निर्माता करण जौहर (Karan Johar) भी वहां मौजूद थे और जबरदस्त प्रतिक्रिया पाकर बेहद भावुक हो गए। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के लिए बोनी कपूर, खुशी कपूर और बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी उस गर्व के पल का हिस्सा रहे। इस दौरान बोनी कपूर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें आंसू पोंछते हुए देखा गया जबकि बहन Janhvi Kapoor के लिए खुशी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं और खुद को खुशनसीब मानती हैं कि वह फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि मुझे ईमेल आया है, हमें एक्सेप्ट कर लिया है। हमें इस कैटेगरी में सेलेक्ट कर लिया है। जैसे ही मुझे यह पता चला में किसी के ऊपर कूद गई थी और चिल्लाने लगी थी।’

ये है फिल्म की कहानी:

होमबाउंड (Homebound) कहानी है बचपन के दोस्तों (ईशान-विशाल) की, जो कि नॉर्थ इंडिया के छोटे से गांव से आते हैं। दोनों दोस्त चन्दन और शोएब पुलिस में भर्ती होने का सपना देखते हैं। इस नौकरी के जरिए वो समाज में सम्मान और इज्जत पाना चाहते हैं, जिससे वो लंबे समय तक वंचित रहे। दोनों इंटरमिडिएट के बाद आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। उनकी आखिरी उम्मीद है कि वे पुलिस कांस्टेबल बन जाएंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। संयोग से चंदन पुलिस की भर्ती की परीक्षा में पास – हो जाता है और शोएब फेल। दोनों के माता-पिता लाचार है। चंदन हर जगह फार्म में अनुसूचित जाति के बदले सामान्य श्रेणी में परीक्षा देता है। उसे डर है कि आरक्षण के कारण चुन लिए जाने पर नौकरी में सारी जिंदगी उसके साथ दलितों जैसा व्यवहार किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Homebound #JanhviKapoor #CannesFilmFestival2025

RELATED ARTICLE

close button