35 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

‘मुझे परमात्मा ने भेजा…’ PM के इस बयान पर राहुल गांधी ने ले ली चुटकी

डेस्क। पीएम मोदी (PM Modi) ने एक हालिया सभा में कहा, ‘शायद परमात्मा ने स्वयं मुझे किसी काम के लिए भेजा है।’ इधर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बयान के बाद बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) पर प्रहार किया है। इसके अलावा उन्होंने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को भी इस सिलसिले में नसीहत दी है।

यह भी पढ़ें-पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट पर बोले राहुल गांधी-‘ट्रक-बस चालक से क्यों नहीं लिखवाते निबंध’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कहा, “इस चुनाव में लड़ाई संविधान (Constitution) की है। यह जो संविधान है ये सिर्फ एक किताब नहीं है। इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी विचारधारा व सोच है। अंबेडकर, गांधी, नेहरू और लोगों ने इस संविधान को बनाया। इसमें सोच पुरानी है। सोच बुद्ध भगवान की है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने प्रहार करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने धूम-धाम से महिला आरक्षण बिल पास किया और फिर कहा कि इसे 10 साल बाद लागू करेंगे। लेकिन कांग्रेस (Congress) की गारंटी है कि हम महिलाओं को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में तुरंत आरक्षण देंगे। इसके साथ ही केंद्र की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा। जब तक महिलाओं को भागीदारी नहीं मिलेगी, ये देश प्रगति नहीं कर सकता है।

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश के पीएम (PM Modi) इंटरव्यू में खुलकर कहते है कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। जैसे आप सब हिंदुस्तान की जनता सारे-सारे जीव जो बायोलॉजिकल है उनको मोदी (PM Modi) कहते हैं कि आप सब बायोलॉजिकल नहीं हों। मुझे परमात्मा ने ऊपर से मिशन के लिए भेजा है। सड़क पर कोई कह दे तो लोग उसे कहेंगे कि भैया अपना काम करो, लेकिन उनके चमपे उस पर वाह-वाह करते हैं।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #PMModi

RELATED ARTICLE

close button