लाइफस्टाइल डेस्क। वैसे तो लड़कियों के लिए आउटफिट को लेकर कई सारे विकल्प रहते हैं। भारतीय परिधान से लेकर वेस्टर्न आउटफिट (western outfits) तक में उनके लिए कई सारे फैशन (fashion) और स्टाइलिंग आइडिया है लेकिन लड़कियों के रंग-रूप, शारीरिक बनावट और कद के मुताबिक उन्हें परिधानों का चयन करना चाहिए, ताकि वह अधिक सुंदर दिख सकें। कपड़ों के चयन को लेकर लड़कियों को अपनी हाइट (short height) पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें-इस देश की महिलाएं होती हैं बला की खूबसूरत, आखिर क्या है राज?
कई बार छोटे कद (short height) की लड़कियां कुछ ऐसे परिधानों को कैरी कर लेती हैं, जिससे उनकी हाइट छुप जाती है और वह बहुत कम हाइट की दिखने लगती हैं। यहां हम शेयर कर रहे हैं ऐसे खास सूट डिजाइन्स जो छोटे कद की लड़कियों को न सिर्फ लंबा बल्कि बेहद एलिगेंट और स्मार्ट भी दिखाते हैं।
छोटे प्रिंट वाले सूट:
बड़े और भारी प्रिंट्स आपकी बॉडी फ्रेम को भरा हुआ दिखा सकते हैं, जिससे आपकी हाइट और छोटी (short height) लग सकती है। वहीं छोटे और बारीक प्रिंट्स या बूटियों वाला सूट आपके लुक में हल्कापन लाता है और लाइन को ज्यादा स्मूद बनाता है। छोटे प्रिंट्स फैब्रिक पर अनावश्यक ध्यान नहीं खींचते, जिससे आंखें ऊपर से नीचे तक बिना रुकावट मूव कर पाती हैं, यही ऑप्टिकल इल्यूजन आपको लंबा दिखाता है।

स्ट्रेट कट सूट:
स्ट्रेट कट सूट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह शरीर की नेचुरल लाइन को तोड़ता नहीं, बल्कि उसे एक सीधी वर्टिकल दिशा में बढ़ाता है। इस कट से शरीर पतला और लंबा दिखता है, जिससे एक स्लिमिंग इफेक्ट पैदा होता है। यदि सूट में वर्टिकल स्ट्राइप्स हों या फ्रंट पैनल में लंबा बटन पैटर्न हो, तो यह लंबाई का और भी ज्यादा भ्रम पैदा करता है। साथ ही, फुल स्लीव्स या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स भी बैलेंस बनाए रखते हैं।
लॉन्ग कुर्ता विद पलाजो:
जब आप घुटनों के नीचे तक या एंकल-लेंथ कुर्ता पहनती हैं, तो यह टांगों की लंबाई को एक्स्टेंड करने का काम करता है। अगर इसे स्ट्रेट फिट पलाजो या कम फ्लेयर वाली पैंट्स के साथ पहना जाए, तो कुर्ते का वर्टिकल फ्लो और नीचे की टोन मैच करके आपकी पूरी लोअर बॉडी को लंबा दिखाते हैं। ये लुक हाइट में बढ़त का भ्रम पैदा करता है, खासकर जब हील्स या प्लेटफॉर्म फुटवेयर साथ हों।

हाई स्लिट कुर्ता:
हाई स्लिट वाला कुर्ता पैरों की एक लम्बी लाइन को एक्सपोज़ करता है, जिससे टांगें ज्यादा लंबी लगती हैं। अगर आप इसे स्ट्रेट फिट ट्राउज़र या चूड़ीदार के साथ टीमअप करें, तो वर्टिकल शेप और भी निखर कर सामने आती है। स्लिट आपकी चाल में भी फ्लुइडिटी लाता है जिससे मूवमेंट के साथ-साथ आपकी हाइट (short height) में भी फ्लो नजर आता है।
Tag: #nextindiatimes #shortheight #fashion




