22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

सस्ता सोना खरीदने का मिल रहा मौका, 1 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे!

नई दिल्ली। सोने (gold) में निवेश का यह बेहतरीन मौका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (gold SGB) की अगली किश्त के लिए निर्गम मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। यह इश्यू सोमवार, 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें-2024 में 63 % भारतीय कंपनियां ऑटोमेशन, GenAI में करेंगी निवेश

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सॉवरेन गोल्ड (gold) बॉन्ड की अगली किस्त के लिए इश्यू प्राइस 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। एसजीबी योजना 2023-24 की श्रृंखला-3 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान निवेश के लिए खुली रहेगी। इस योजना में निवेशकों को छमाही आधार पर निवेश मूल्य पर सालाना 2.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। आरबीआई (RBI) के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सॉवरेन गोल्ड (gold) बॉन्ड की कीमत 6,199 रुपये प्रति ग्राम है। सरकार ने घोषणा की है कि ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। एसजीबी का कार्यकाल आठ वर्षों के लिए होगा, जिसमें 5वें वर्ष के बाद समय से पहले नकदीकरण शामिल होगा।

अपने SBI अकाउंट से खरीदें सस्ते में सोना, आज Sovereign Gold Bonds स्कीम में  निवेश करने का है आखिरी दिन | Moneycontrol Hindi

आप सॉवरेन गोल्ड (gold) बॉन्ड को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (लघु वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCI), नामित डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (एनएसई) और के माध्यम से खरीद सकते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि सॉवरेन गोल्ड (gold) बॉन्ड में निवेश की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्ट और समान संस्थानों के लिए 20 किलोग्राम है। इसके बाद SGB की चौथी सीरीज 12-16 फरवरी को रिलीज होगी।

Tag: #nextindiatimes #gold #RBI #Reservebank

RELATED ARTICLE

close button