32.1 C
Lucknow
Friday, August 22, 2025

टेस्ट-वनडे से T20 तक; जानें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज कौन हैं?

स्पोर्ट्स डेस्क। बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार मैच का रुख बदल दिया है। आज हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने पूरे करियर में टेस्ट, ODI और टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (wickets) लिए हैं।

यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

अनिल कुंबले:

अनिल कुंबले ने 1990 से 2008 तक 403 मैचों में कुल 956 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 10/74 है, जो एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट (wickets) लेने का रिकॉर्ड भी है। इस दौरान कुंबले का औसत 30.09 और इकोनॉमी 3.11 था। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और 8 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया है।

मुथैया मुरलीधरन:

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 1992 से 2011 तक खेले 495 मैचों में 2.92 के इकोनॉमी रेट से कुल 1347 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9/51 का है। इस दौरान मुरलीधरन का औसत 22.86 का रहा। उन्होंने 77 बार पांच विकेट और 22 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया है। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

शेन वार्न:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न ने 1992 से 2007 तक 339 मैचों में 1001 विकेट हासिल किए है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/71 का था। वार्न का औसत 25.51 और इकोनॉमी 2.98 था। उन्होंने 38 बार पांच विकेट हॉल और 10 बार दस विकेट (wickets) लिए है।

जेम्स एंडरसन:

क्रिकेट को अलविदा कह चुके जेम्स एंडरसन ने 2002 से अब तक 401 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3.24 के औसत से कुल 991 विकेट लिए हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 करा है। एंडरसन का औसत 27.28 का रहा है। उन्होंने 34 बार पांच विकेट और 3 बार दस विकेट लिए है।

Tag: #nextindiatimes #wickets #ODI

RELATED ARTICLE

close button