डेस्क। पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर देश की सत्ता पर काबिज होने जा रहा है। इसको लेकर तमाम देश प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को बधाई दे रहे हैं। इसी सिलसिले में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर बधाई दी है।
यह भी पढ़ें-‘राहुल गांधी की 10 हजार KM की यात्रा ने बनाया माहौल’: अलका लांबा
अपने बधाई संदेश में मेलोनी (Georgia Meloni) ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों देश अपनी मित्रता को मजबूत करने के लिए आगे भी मिलकर काम करेंगे और हमेशा एकजुट रहेंगे। जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने आगे कहा कि दोनों देश ऐसे विभिन्न मुद्दों, जो लोगों की भलाई और लोगों को आपस में जोड़ते हैं, उन पर सहयोग करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में जीत की बधाई और अच्छे काम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इनके अलावा कई विदेशी नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दिया है।

उधर भारत के साथ पिछले कुछ महीनों से तनावपूर्ण रिश्ते रखने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Mujju) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को बधाई। भाजपा और भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) को 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिली। मैं हमारे दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और स्थिरता की खोज में हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।’
पीएम मोदी (PM Modi) को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) की ओर से भी बधाई मिली है। पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को चुनावी परिणाम के बाद कहा कि उनका तीसरा कार्यकाल साहसिक फैसलों से परिभाषित होगा। अपनी घोषणा में विशेष रूप से महिलाओं, गरीबों और एससी/एसटी के लिए नई पहल की संभावना का संकेत दिया। प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) को अपने संबोधन में कहा, ‘तीसरे कार्यकाल का उपयोग साहसिक निर्णयों के नए अध्याय लिखने के लिए किया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है।’
Tag: #nextindiatimes #PMModi #NDA #BJP