एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2026 Hollywood की रोमांचक फिल्मों से भरा होने वाला है। आज हम आपके लिए ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल कई बड़ी फिल्मों और फेमस फ्रेंचाइजी की रिलीज होने वाली हैं सुपरहीरो से लेकर साइंस-फिक्शन तक, ये फिल्में सबसे ज्यादा इंतजार वाली हैं।
यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स
मार्वल की ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ को 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इस फिल्म में MCU के कई सुपरहीरो साथ नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस बार कहानी पहले से ज्यादा डार्क और गंभीर होगी।
मार्वल स्टूडियो की ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ पीटर पार्कर की कहानी में एक नया चैप्टर जोड़ने वाली है। इस फिल्म में टॉम हॉलैंड एक बार फिर स्पाइडर-मैन के रोल में नजर आएंगे। नो वे होम के बाद अब कहानी एक ज्यादा सिंपल और रियल वर्ल्ड में आगे बढ़ेगी। वहीं जेंडया के भी MJ के किरदार में वापसी करने की उम्मीद है। इस फिल्म का निर्देशन डेस्टिन डेनियल क्रेटन करेंगे।

फेमस वीडियो गेम फ्रेंचाइज़ी ‘स्ट्रीट फाइटर’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। यह फिल्म एक रीबूट होगी, जिसे आज के दर्शकों के हिसाब से नए अंदाज में पेश किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन किताओ साकुराई कर रहे हैं।
एंडी वियर के बेस्टसेलर नॉवेल पर बेस्ड, ‘प्रोजेक्ट हेल मैरी’ में रयान गोसलिंग लीड रोल में नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन फिल लॉर्ड और क्रिस्टोफर मिलर कर रहे हैं।
‘ड्यून: पार्ट थ्री’ डेनिस विलेन्यूव की बनाई इस कहानी का आखिरी पार्ट होगा, जो फ्रैंक हर्बर्ट की मशहूर किताब पर बेस्ड है। इस फिल्म में टिमोथी शलामे एक बार फिर पॉल एट्रीडीस के किरदार में नजर आएंगे।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #Entertainment




