अमेरिका। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (US President) जिमी कार्टर का रविवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अब तक के सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति थे। वे भारत आने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति भी थे। कार्टर (Jimmy Carter) का निधन जॉर्जिया में उनके घर पर हुआ। वे त्वचा कैंसर (melanoma) से पीड़ित थे, जो उनके लीवर (liver) और मस्तिष्क तक फैल गया था।
यह भी पढ़ें-‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ फेम Mark Withers का हुआ निधन, कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर
उन्होंने इलाज (treatment) बंद कर दिया था और घर पर ही देखभाल की जा रही थी। अटलांटा स्थित कार्टर (Jimmy Carter) सेंटर ने उनके निधन की जानकारी दी। उनके बेटे चिप कार्टर ने कहा, “मेरे पिता मेरे और शांति, मानवाधिकार और निस्वार्थ प्रेम में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए हीरो थे। उन्होंने लोगों को एक साथ लाकर पूरी दुनिया को हमारा परिवार बना दिया। उनकी याद में इन मूल्यों को अपनाते रहें।”

अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन ने कार्टर (Jimmy Carter) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक दुखद दिन है, लेकिन साथ ही उनके साथ कई अविश्वसनीय यादें जुड़ी हुई हैं। मुझे लगता है कि आज अमेरिका और दुनिया ने एक उल्लेखनीय नेता खो दिया है। वह एक राजनेता और मानवतावादी थे और मैंने भी एक प्रिय मित्र खो दिया। मैं जिमी कार्टर को 50 से अधिक वर्षों से जानता हूं।”
गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति कार्टर (Jimmy Carter) ने डेमोक्रेट पार्टी की ओर से 1977 से 1981 तक एक कार्यकाल पूरा किया था। उनके कार्यकाल में इजरायल और मिस्र के बीच कैंप डेविड समझौते जैसी उपलब्धियां हासिल हुईं। राष्ट्रपति पद के बाद भी कार्टर ने असाधारण काम किया और 2002 में कार्टर को नोबेल शांति पुरस्कार मिला।
Tag: #nextindiatimes #America #JimmyCarter