एटा। एटा (Etah) में दबंग पूर्व प्रधान का कहर लगातार जारी है। पूर्व प्रधान मनोज यादव की दबंगई के चलते पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate’s office) में गुहार लगाने को मजबूर हो गया। जिसके बाद एसडीएम (SDM) सदर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है।
यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान एटा में धरे गए 4 मुन्नाभाई, सात पर केस दर्ज
दरअसल पूरा मामला एटा (Etah) थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला गलू गांव का है; जहां पूर्व प्रधान मनोज यादव ने मवेशी, बच्चों सहित महिलाओ और पुरुषों को घर में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया। महिलायें विरोध करते हुए गेट के सामने लेट गईं लेकिन दबंग प्रधान मनोज यादव का दिल नहीं पसीजा। जिसकी वजह से घर के लोग 3 दिन से बंद हैं और बेहद परेशान हैं।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधान ने मुख्य दरवाजे के सामने जबरन दीवार लगाकर गेट बंद कर दिया है जिससे पीड़ित परिवार तीन दिनों से घर में कैद हो गया है। पीड़ित बुजुर्ग अम्बोलश्री पत्नी केदार सिंह ने गांव के ही मनोज यादव सहित उनके बेटे अखंड प्रताप यादव सहित उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तीन दिन से घर में कैद पीड़ित परिवार कार्यालय ने एटा (Etah) जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate’s office) पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर Etah एसडीएम सदर (SDM) जगमोहन गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने और गेट खुलवाने के आदेश दे दिए हैं।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #police