13.1 C
Lucknow
Saturday, January 11, 2025

पाकिस्तान का पूर्व दिग्गज बना मेंटर, अफगानिस्तान टीम फिर करेगी कमाल

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट (tournament) की शुरुआत होगी। हालांकि भारतीय टीम अपने मुकाबले यूएई में खेलेगी। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 में टॉप-8 में रहने वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का टिकट मिला है।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, घर वापसी में हो रही देरी

9 मैचों में 4 जीत के साथ अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने टेबल में छठा स्थान हासिल किया था। उसने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हरा दिया था। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान यूनिस खान को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

यूनिस इससे पहले 2022 में अफगानिस्तान (Afghanistan) के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। 47 साल के यूनिस खान को पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिना जाता है। वह पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। अफगानिस्तान ने पिछले कुछ समय में जहां आईसीसी टूर्नामेंट होता है, उसी देश के पूर्व खिलाड़ी को मेंटर बना लेती है।

भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में अजय जडेजा टीम के मेंटर थे। टीम ने टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को टीम ने अपने साथ जोड़ा था। वहां उनके अनुभव का फायदा मिला और टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। अब पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले टूर्नामेंट के लिए यूनिस खान टीम से जुड़े हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। यह मुकाबला 21 फरवरी को होगा।

Tag: #nextindiatimes #Afghanistan #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button