28 C
Lucknow
Monday, July 1, 2024

जल्द ही जेल से बाहर आएंगे पूर्व CM हेमंत सोरेन, हाई कोर्ट से मिली जमानत

Print Friendly, PDF & Email

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट (High Court) ने कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए हेमंत सोरेन को आज जमानत दे दी। 13 जून को कोर्ट (High Court) ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोरेन (Hemant Soren) कई महीनों से जेल में बंद हैं। जमानत मिलने के बाद अब वे जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन को तगड़ा झटका, अंतरिम जमानत की याचिका हुई खारिज

वह आज शाम तक या कल तक जेल से बाहर निकल जाएंगे। ईडी (ED) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को इसी साल 31 जनवरी को कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। ईडी (ED) ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका का विरोध किया था। ईडी का कहना था कि जमानत से जांच प्रभावित हो सकती है। हालांकि कोर्ट ने ईडी (ED) की बात नहीं मानी और जमानत दे दी। इससे पहले सोरेन की जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज हो गई थी।

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जमानत मिलने से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ी राहत मिली है। राज्य में पार्टी की सरकार है। जेएमएम (JMM) की कमान सोरेन के हाथ में है। इसलिए चुनाव से पहले पार्टी को नई ऊर्जा मिली है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन (Champai Soren) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

इधर ईडी (ED) की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि यह इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि बरियातू की 8.86 एकड़ जमीन पर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का अवैध कब्जा है। इस जमीन के कागजात में भले हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का नाम दर्ज नहीं है लेकिन जमीन पर अवैध कब्जा पीएमएलए के तहत अपराध है।

Tag: #nextindiatimes #ED #HemantSoren #COURT

RELATED ARTICLE