26 C
Lucknow
Sunday, February 23, 2025

पूर्व CM आतिशी होंगी नेता प्रतिपक्ष, AAP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

नई दिल्ली। नवगठित दिल्ली विधानसभा का सत्र (Delhi Assembly session) शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया। कालकाजी सीट से विधायक आतिशी (Atishi) अब विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली CM को आतिशी की चिट्ठी, AAP विधायक दल से मिलने का मांगा समय

बताया जा रहा है कि आतिशी (Atishi) को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर अवकाश रहेगा। इस सत्र को लेकर पार्टी के विधायक दल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे।

बैठक में सत्र के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की गई। आप (AAP) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि आतिशी (Atishi) दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। आतिशी ने चुनौतीपूर्ण समय में मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली की जनता की सेवा की है। आप रचनात्मक विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी।

आतिशी (Atishi) ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी के लिए अरविंद केजरीवाल और विधायक दल का धन्यवाद करती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें चुनाव में विपक्ष की भूमिका दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा में जनता की आवाज उठाने की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएगी।

Tag: #nextindiatimes #Atishi #AAP

RELATED ARTICLE

close button