हेल्थ डेस्क। डार्क सर्कल्स (dark circles) होने के कई सारे कारण हैं और इसकी वजह से आपकी चेहरे की सुन्दरता (beauty) भी कम हो जाती है। डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स (products) का इस्तेमाल बंद करने के बाद ये समस्या दोबारा शुरू हो जाती है। साथ ही आपका काफी खर्च भी हो जाता है।
यह भी पढ़ें-एलोवेरा को इस तरीके से करेंगे इस्तेमाल तो चांद सा रोशन हो जाएगा चेहरा
वहीं अगर आप सस्ते में डार्क सर्कल्स (dark circles) की समस्या को कम करना चाहती हैं तो आप ये घरेलू नुस्खे (home remedies) ट्राई कर सकती है। हम आपको एक्सपर्ट की मदद से कुछ 2 घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से ये समस्या कम हो सकती है।
एक्सपर्ट ने बताया कि डार्क सर्कल्स (dark circles) को कम करने के लिए खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। खीर में कई सारे गुण होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो चेहरे के कालेपन, सूजन साथ ही, डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए खीरे (cucumber) के पतले-पतले स्लाइस काट लें। इसके बाद इन्हें फ्रिज में रख लें। इसके बाद इन स्लाइस को आंखों के ऊपर काले घेरे पर रखें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने साथ ही डार्क सर्कल्स (dark circles) को कम करने के लिए उपयोगी है। बादाम के तेल में कई सारे गुण होते हैं। साथ ही इसमें विटामिन E भी होता है जो स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने में मददगार है। वहीं बादाम का तेल (almond oil) त्वचा को नमी बनाए रखने में भी मददगार है। इसके लिए एक कटोरी में बादाम का तेल लें। इसे डार्क सर्कल वाली जगह पर अप्लाई करें। हल्के हाथों से मसाज करें। इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।
Tag: #nextindiatimes #darkcircles #beautytips