41.1 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर काल बना कोहरा, आपस में टकराई 6 गाड़ियां

डेस्क। घना कोहरा (fog) लोगों के लिए कहर बन रहा है। बुधवार को आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस- वे (Lucknow Agra Expressway) पर एक भीषण हादसा हो गया। घना कोहरे (fog) होने की वजह से दूर तक दिखाई नहीं दे रहा था। इसकी वजह से एक के बाद एक आपस में लगातार 6 वाहन भिड़ गए।

यह भी पढ़ें-घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, जानें कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

वहीं, डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे (accident) की सूचना मिलते ही पुलिस बल व यूपीडा (UPEDA) कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा। यहां से 6 गंभीर यात्री को लखनऊ (Lucknow) ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। यह घटना उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास हुई है।

कोहरे में गायब हुई सड़क! 2 घंटे में टकराई 36 गाड़ियां, लखनऊ एक्सप्रेस वे,  ताज और ईस्टर्न पेरीफेरल पर हादसे | Road accident on Eastern Peripheral  expressway Fog havoc ...

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत हैबतपुर के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) के किलोमीटर संख्या 240 पर कोहरे (fog) के चलते 6 गाड़िया एक एक कर आपस में टकरा गई जिसमे तीन बस ,एक कंटेनर और कार शामिल है । यह सभी वाहन लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा और स्थानीय पुलिस के लोगों मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया साथ ही एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर लगे जाम को भी हटवाया इस सबके चलते काफी देर तक रास्ता जाम रहा।

बताते है की 20 मिनट तक वाहनों के टकराने का सिलसिला थमा रहा । यूपीडा (UPEDA) व पुलिस की टीम, रेडियम लगे संकेतक के सहारे वाहनों को चेतावनी देती रही पर कोहरा (fog) अधिक होने से वाहन आपस में टकराते रहे। रात में दृश्यता न के बराबर थी उसके बाद भी लोग हाइवे पर चलते नजर आ रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #fog #LucknowAgraExpressway #accident

RELATED ARTICLE

close button