26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच आज, दोनों टीमों में होंगे बड़े बदलाव

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2024 Qualifier-1 में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल (finals) में प्रवेश करेगी तो वहीं हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 के जरिये फाइनल (finals) में पहुंचने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें-IPL2024: जीत हासिल करने के बावजूद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ

ऐसे में आज दोनों टीमें ही जल्‍द फाइनल (finals) का टिकट कटाने के इरादे से उतरेंगी। आज दोनों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केकेआर (KKR) में आज फिल सॉल्‍ट की जगह एक नए ओपनर की एंट्री होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बात करें तो फिल सॉल्‍ट के राष्‍ट्रीय टीम से जुड़ने के चलते उसे दूसरे ओपनर यानी सुनील नारायण के जोड़ीदार की जगह भरनी होगी।

फिल सॉल्ट की जगह रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को बतौर ओपनर उतारा जा सकता है क्‍योंकि वह भी शुरुआत से ही सॉल्‍ट की तरह ही ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हैं। इसके अलावा टीम में अन्य कोई बदलाव की संभावना नहीं है। वैभव अरोड़ा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं। वहीं पहले गेंदबाजी आने पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) या वेंकटेश अय्यर में से कोई एक बाहर बैठ सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की संभावित प्लेइंग इलेवन:

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मार्कंडे।

Tag: #nextindiatimes #SunrisersHyderabad #finals

RELATED ARTICLE

close button