38.9 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान शुरू, अब तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। पहले चरण का मतदान (voting) शुरू हो गया है। मतदान (voting) के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पहले चरण के लिए 24 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ (polling booth) पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-‘राहुल गांधी की जीभ काटो और…’, शिवसेना विधायक के बयान पर मचा बवाल

24 सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम (EVM) में कैद हो जाएगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव (elections) के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान (voting) होना है उस पर कांग्रेस-नेकां गठबंधन, पीडीपी सहित कई अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव को रोचक बना रहे हैं।

बात करें अगर मतदान स्थलों की तो तालाब तिल्लो कृषि भवन में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर मतदान (voting) की रफ्तार धीमी हो गई है । 10 बजे तक मात्र 40 कश्मीरी हिंदुओं ने यहां वोट डाले हैं। यहां पर 16 पोलिंग बूथ (polling booth) बनाए गए हैं और सभी खाली-खाली नजर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुबह 09:00 बजे तक लगभग 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें से अनंतनाग जिले में 10.26%, डोडा (Doda) जिले में 12.90%, किश्तवाड़ जिले में 14.83%, कुलगाम जिले में 10.77%, पुलवामा जिले में 9.18%, रामबन जिले में 11.91% और शोपियां जिले में 11.44% मतदान हुआ।

उधर भाजपा (BJP) नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि लोग बहुत उत्साहित हैं और सुबह 6 बजे से ही वोट (voting) डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) बदल गया है। लोग लोकतंत्र के जरिए अपनी आवाज़ बुलंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने अब आतंकवाद, अलगाववाद, बम, ग्रेनेड और गोलियों को नकार दिया है और बैलेट पेपर को चुना है और बैलेट पेपर के ज़रिए अपनी बात कहना चाहता है।

Tag: #nextindiatimes #voting #JammuandKashmir

RELATED ARTICLE

close button