मथुरा। देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल (Girls Sainik School) सोमवार को वृंदावन में खुला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वात्सल्य ग्राम में इसका लोकार्पण किया। आगामी 21 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसिलिंग (counseling) होगी और मेरिट लिस्ट बनेगी।
यह भी पढ़ें-SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, ये टिप्स होंगे मददगार
साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) के जीवन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित षष्ठी पूर्ति महोत्सव के दौरान स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय का भी लोकार्पण योग गुरु रामदेव ने किया। साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) द्वारा स्थापित वात्सल्य ग्राम परिसर में समविद् गुरुकुलम बालिका सैन्य विद्यालय (Girls Sainik School) आरंभ हो गया। वात्सल्य ग्राम के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर राही ने बताया कि विद्यालय में 120 सीटें हैं। दाखिला के लिए राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा कराती है।
बता दें इस स्कूल (Girls Sainik School) का सत्र अप्रैल से शुरू होगा। बेटियों के तीन बैच बनाए जाएंगे। बेटियों को सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद के अलावा बाधा प्रशिक्षण भी पूर्व सैनिकों या एनसीसी (NCC) द्वारा दिया जाएगा। विद्यालय (Girls Sainik School) में स्केटिंग, बालीवाल, राइफल शूटिंग, घुड़सवारी बालिकाओं को कराए जाते हैं। इसके अलावा सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा तय मानकों के आधार पर बाधा प्रशिक्षण के लिए मैदान तैयार कराया जाएगा।
चयनित बालिकाओं की दिनचर्या सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। सुबह की शुरुआत ड्रिल के साथ होगी। इसके बाद सैनिक स्कूल सोसाइटी (Girls Sainik School) द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम की शिक्षा बालिकाओं को दी जाएगी। शाम को विभिन्न खेलकूद, परेड और बाधा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #GirlsSainikSchool #mathura #SadhviRitambhara