30 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

चीन को जवाब देने की तैयारी में फिलीपींस, भारत से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारत ने फिलीपींस (Philippines) को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों (BrahMos missiles) की आपूर्ति शुरू कर दी है। इसके तहत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों (BrahMos missiles) का पहले सेट फिलीपींस रवाना कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच 2022 में इस हथियार (weapon) प्रणाली को लेकर 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा हुआ था।

यह भी पढ़ें-विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, दिया ये अनूठा संदेश

भारतीय वायुसेना (IAF) मिसाइलों (BrahMos missiles) के साथ अपना C-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान फिलीपींस (Philippines) भेज रही है। मिसाइलों को फिलीपीन मरीन कॉर्प्स को सौंपा जाएगा। दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos missiles) की पहली खेप भारत से फिलीपींस (Philippines) पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच 2022 में हुई डील के तहत भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के शक्तिशाली सी-17 ग्लोबमास्टर ने पहली खेप के साथ हिंडन एयरफोर्स से उड़ान भरी। भारतीय विमान फिलीपींस के क्लार्क एयर बेस पर उतरा है।

भारत के साथ इस मिसाइल (BrahMos missiles) सौदे को पूरा करने के बाद, फिलीपींस (Philippines) सुरक्षा चुनौतियों के साथ-साथ दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ दशकों पुराने क्षेत्रीय विवादों का सामना करने के लिए अपनी सेना को आधुनिक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अब फिलीपींस (Philippines) अपनी लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए भारत से उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों की एक खेप खरीद रहा है। स्वदेशी रूप से विकसित एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) 5.5 टन भारोत्तोलन श्रेणी में एक जुड़वां इंजन, बहु-भूमिका, बहु-मिशन नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है और इसे विभिन्न सैन्य अभियानों के लिए एक प्रभावी मंच माना जाता है।

फिलीपींस (Philippines) दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में भारत का एक प्रमुख रणनीतिक भागीदार है। पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों में तेजी आई है, खासकर समुद्री क्षेत्र में। फिलीपींस (Philippines) दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) का भी एक प्रमुख सदस्य है, जिसके साथ पिछले दशक में भारत के संबंधों में काफी विस्तार हुआ है। फिलीपींस (Philippines) ने भी भारत से आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदने में रुचि दिखाई है। स्वदेशी सैन्य हार्डवेयर के निर्यात को बढ़ाने के प्रयासों के बीच आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली ने भारत को एयरोस्पेस की दुनिया में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

Tag: #nextindiatimes #Philippines #BrahMos #missiles

RELATED ARTICLE