28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

संगम का जल लेकर एटा पहुंची दमकल की गाड़ी, एसएसपी ने किया वितरण

एटा। शहर की पुलिस लाइन में बुधवार को संगम (Sangam) का जल लेकर दमकल (Fire brigade) की गाड़ी पहुंची। SSP ने कलश पूजन किया और उसके बाद जनपद के 18 थानों को अमृत जल कलश वितरित किया। इस दौरान पुलिस लाइन एटा में खासा उत्साह देखने को मिला। अमृत जल वितरण के दौरान लोग हर-हर गंगे के जयकारे लगाते रहे।

यह भी पढ़ें-‘गिद्धों को केवल लाश मिली’, महाकुंभ पर टिप्पणी को लेकर भड़के CM योगी

एटा में प्रयागराज संगम (Sangam) से लाए गए लगभग 4000 लीटर पवित्र त्रिवेणी के जल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कलश पूजन कर पुलिस लाइन में उतारा। जिसके बाद श्रद्धालुओं को वितरण का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले पुलिस लाइन में पहुंचे अग्निशमन वाहन में लाए गए गंगाजल का पूजन-अर्चन किया गया।

पुष्प अर्पित कर सभी लोगों ने मां गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट की। जल प्राप्त कर रहे लोगों में प्रसन्नता के साथ मां गंगा के प्रति श्रद्धा और आस्था का भाव था। सभी लोगों ने आस्था से पवित्र जल को प्राप्त किया। इसके बाद सभी थानों के लिए जल से भरे कलश भिजवाए गए। जनपद एटा में पवित्र डुबकी और अमृत जल से कोई वंचित न रहे इसलिए संगम (Sangam) से जल मंगवाकर अमृत जल वितरण कराया गया है।

इस अवसर पर एएसपी अपराध योगेंद्र सिंह, सीओ सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे, सीओ संजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम आदि मौजूद रहे। प्रभारी अग्निशमन केतन सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अग्निशमन कार्यालय और संबंधित थानों से जल ले सकता है। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने अपील की कि जो भी व्यक्ति पवित्र (Sangam) डुबकी लगाने से वंचित रह गए हो, वह जनपदवासी अमृत जल को पुलिस लाईन एटा से लेकर अपने घर ले जा सकता है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Sangam #Etah

RELATED ARTICLE

close button