26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

राहुल गांधी पर होगी FIR, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच हुई थी झड़प

Print Friendly, PDF & Email

गुवाहाटी। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के गुवाहाटी पहुंच गया है। मंगलवार को यहां कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बवाल, पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

माना जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शहर में यात्रा करने की इजाजत नही मिली जिससे कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प शुरू हो गई। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने झड़प को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और असम के डीजीपी को निर्देश जारी किए है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं। ऐसी “नक्सली रणनीति” हमारी संस्कृति से पूरी तरह अलग हैं। मैंने असम पुलिस के डीजीप को भीड़ को उकसाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मामला दर्ज करने और अपने हैंडल पर पोस्ट किए गए फुटेज को सबूत के रूप में उपयोग करने का निर्देश दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अनियंत्रित व्यवहार और सहमत दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के परिणामस्वरूप अब गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया है।’

CM हिमंता ने दिए राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेट्स

दरअसल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास भद्रावती वेंकट ने झड़प की एक वीडियो सोशल मीडिया ‘X’ पर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को एक बार फिर से बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की साजिश हुई है, लेकिन हम ये अब होने नही देंगे। जितनी लाठियां चलानी है चलाओ।ये जंग अब जारी रहेगी।’ इस वीडियो पर ही असम के मुख्यमंत्री सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रीट्वीट कर डीजीपी को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #FIR #congress

RELATED ARTICLE

close button