एंटरटेनमेंट डेस्क। हम सबने 90 के दशक को बड़े अच्छे से जिया है। हम सब जानते हैं कि आजकल भले ही लोगों के फेवरेट Superhero हॉलीवुड के हों लेकिन भारत में लोगों के लिए और खासकर 90’s के बच्चों के लिए असली सुपरहीरो तो शक्तिमान और जूनियर जी ही हुआ करते थे। जूनियर जी (Junior G) इकलौता ऐसा शो है, जिसे लोगों ने अथाह प्रेम दिया।
यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे
दूरदर्शन पर उस दौर में जब जूनियर जी ने टीवी पर दस्तक दी तो हर किसी को शो से प्यार हो गया। हर बच्चे के जहन में जूनियर जी बस गया। शो में जूनियर जी का किरदार अमितेश कोचर ने निभाया था। जो शो में जूनियर जी के साथ-साथ गौरव भी बनते थे। शो में अमितेश को खूब पसंद किया गया। रातों-रात इस शो से अमितेश स्टार बन गए थे।

लगभग तीन साल चलने के बाद मेकर्स ने अचानक इस शो को बंद कर दिया, जिससे इसके फैंस काफी नाराज और दुखी हो गए थे। वहीं इस शो के बाद अमितेश मानो टीवी से गायब ही हो गए। इसके बाद उन्हें ज्यादा टीवी पर भी नहीं देखा गया, लेकिन महज एक शो करने के बाद अमितेश ने जमकर पॉपुलैरिटी पाई और अब वो सालों से एक्टिंग से दूर हैं।
अमितेश कोचर अब बड़े हो गए हैं और अपना यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं। वह ट्रैवल व्लॉगर बन गए हैं, जगह-जगह घूमते हैं और वीडियोज को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं। पिछले 4 साल से वो यूट्यूब पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। हालांकि यूट्यूब पर उनके वो वीडियोज जरूर मौजूद हैं, जिनमें वो कई जगहों पर घूमने गए और व्लॉगिंग के जरिए उन्होंने उन जगहों के बारे में बताया।
Tag: #nextindiatimes #JuniorG #Entertainment #Bollywood




