एंटरटेनमेंट डेस्क। हुमा कुरैशी की ‘Maharani 4’ सोनी लिव पर 7 नवंबर से स्ट्रीम कर रही है। इसे ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यूज दिए हैं। हुमा फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अलग च्वॉइस के लिए जानी जाती हैं। वह हमेशा सबसे हटके रोल्स करती हैं।
यह भी पढ़ें-…तो इस वजह से करीना कपूर और करिश्मा का नाम पड़ा ‘बेबो’ और ‘लोलो’
हुमा कुरैशी असल जिंदगी में लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमा कुरैशी की नेटवर्थ 22-25 करोड़ रुपये बताई जाती है। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमा अपने भाई साकिब के साथ मुंबई के जुहू में एक रेंटेड विला में रहती हैं, जिसका किराया 10 लाख रुपये महीना है। यह विला 3,370 स्क्वायर फिट में बना है और इसमें स्वीमिंग पूल, पार्किंग स्पेस और गार्डन जैसी सारी सुविधाएं हैं।

हुमा की कमाई का मुख्य जरिया, फिल्में, वेब सीरीज, इवेंट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट है। वह एक फिल्म के लिए लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं और विज्ञापनों के लिए भी लाखों में चार्ज करती हैं। हुमा की फीस और नेटवर्थ में पिछले कुछ सालों में इजाफा हुआ है। उनके पास लैंड रोवर फ्रीलैंडर कार है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास है।
एक्ट्रेस ने 2012 में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हुमा को एक ऐड में देखकर अनुराग कश्यप ने उन्हें एक्टिंग का ऑफर दिया था और इसके बाद उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’, ‘बदलापुर’ और ‘एक थी डायन’ समेत कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। हुमा, ओटीटी पर भी अपनी पहचान बना चुकी है।
Tag: #nextindiatimes #Maharani4 #HumaQureshi




