20 C
Lucknow
Sunday, November 24, 2024

बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (Budget) पेश करेंगी। तय समय के मुताबिक सुबह 11 बजे वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश करना शुरू करेंगी। वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति (President) से मुलाकात की। इसके बाद वह बजट (Budget) पेश करने के लिए संसद पहुंच चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-Budget Session 2024: नई संसद में राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण, जानें खास बातें

आपको बता दें इस बजट (Budget) से खासकर मिडिल क्लास, किसान, नौकरीपेशा और महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं। इस बजट (Budget) में भी मोदी सरकार के 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की झलक देखने को मिलेगी। संसद में केंद्रीय बजट (Budget) पेश होने से पहले थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) होने वाली है। बैठक में यूनियन बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सदन में 11 बजे बजट भाषण की शुरुआत करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) टैब के साथ नॉर्थ ब्लॉक से निकली। वित्त मंत्री के साथ राज्य मंत्री पंकज चौधरी और टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे। उधर मोदी सरकार के केंद्रीय बजट (Budget) से पहले शिवसेना (UBT) का रिएक्शन आया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण जी (Nirmala Sitharaman) बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से कुछ राहत देंगी और सरकार ‘जन की बात’ करेगी, न कि पीएम के ‘मन की बात’…”

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज अपना सातवां बजट पेश करने वाली हैं। केंद्रीय बजट (Budget) में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के रोडमैप की झलक दिख सकती है। केंद्रीय बजट (Budget) में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, टैक्स सुधार, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, स्थानीय विनिर्माण पर जोर, नौकरी, कौशल सृजन और अधिक श्रम आधारित क्षेत्रों समेत कई बिंदुओं पर जोर देखने को मिल सकता है।

Tag: #nextindiatimes #NirmalaSitharaman #Budget

RELATED ARTICLE

close button