30 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

जारी हुआ सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट, देखें टॉपर्स लिस्ट

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। यूपीएससी (UPSC) सीएसई की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों (candidates) का इंतजार खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 के अंतिम परिणाम को घोषित कर दिया है। रिजल्ट (result) को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है।

यह भी पढ़ें-जारी हुआ SBI PO का फाइनल रिजल्ट, जल्द दिए जाएंगे अलॉटमेंट लेटर

जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार (candidates) आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी (UPSC) सीएसई परिणाम 2023 को चेक व डाउलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर मिले डेटा के अनुसार नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें, 347 सामान्य वर्ग से हैं, 115 ईडब्ल्यूएस से हैं, 303 ओबीसी हैं, 165 एससी हैं और 86 एसटी हैं।

बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम (result) तैयार किए गए हैं। बता दें कि 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को आयोजित परीक्षाओं के लिए यूपीएससी (UPSC) सीएसई मुख्य परिणाम (result) 2023 को 3 दिसंबर को घोषित किया गया था।

(UPSC) प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने वाले कुल 14,624 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। सीएसई प्रारंभिक परीक्षा (result) 28 मई को दो पालियों में आयोजित की गई थी। साथ ही, UPSC द्वारा सूचना के मुताबिक CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है।

Tag: #nextindiatimes #result #UPSC #toppers

RELATED ARTICLE