28.2 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

‘जी भर के लड़ो’, दिल्ली के नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP को सुनाया

श्रीनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) के बाद आज यानी शनिवार को वोटों की गिनती जारी है। खबर लिखे जाने तक BJP 45 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) 20 से ज्यादा सीटों पर आगे है। नतीजों के दिन ही विपक्षी खेमें में फूट पड़ती हुई दिख रही है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में मतगणना जारी, जानें शुरुआती रुझान में कौंन चल रहा आगे?

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक निजी चैनल के आंकड़ों को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘और लड़ों आपस में’। बता दें कि उमर अब्दुल्ला पहले भी INIDA में फूट होने पर चिंता व्यक्त कर चुके थे। उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ भी साझा किया है। इस जीआईएफ में साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है। इसके साथ जीआईएफ के नीचे एक टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है।

शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा, “27 साल बाद इतिहास बनने जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सिर्फ वादे किए लेकिन कुछ नहीं किया। यही कारण है कि आतिशी हार रही हैं, रमेश बिधूड़ी जीत रहे हैं, नई दिल्ली में परवेश वर्मा जीत रहे हैं, अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं, मनीष सिसोदिया हार रहे हैं… लोगों ने फैसला कर लिया है कि वे बदलाव चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री मोदी और विकास चाहते हैं।”

भाजपा (BJP) नेता गौरव भाटिया ने रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त पर कहा, “हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं। लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं…लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है। EVM, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा…हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है।”

Tag: #nextindiatimes #AAP #BJP #DelhiElection2025

RELATED ARTICLE

close button