33.4 C
Lucknow
Sunday, August 10, 2025

अजय देवगन से शादी के खिलाफ थे पिता, काजोल से बंद कर दी थी बातचीत

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस काजोल एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां तनुजा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं, जबकि उनके पिता शोमू मुखर्जी एक निर्माता-निर्देशक थे। Kajol शुरुआत में फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि वे भी उन्हीं की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें और अपना एक अलग मुकाम बनाएं।

यह भी पढ़ें-अपने ही बैंड से निकाले गए थे मशहूर सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न, जानें क्या थी वजह

काजोल (Kajol) ने अपनी पहली फिल्म बेखुदी सिर्फ मस्ती-मस्ती में साइन कर ली थी। हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन काजोल की एक्टिंग को खूब सराहा गया। इसी के चलते उन्हें फिल्म बाजीगर मिली। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार शाहरुख खान नजर आए थे।

फिल्म बाजीगर जबरदस्त हिट रही लेकिन Kajol की अगली कुछ फिल्में जैसे उधार की जिंदगी, गुंडाराज फ्लॉप हो गई। 1994 की फिल्म ये दिल्लगी उनके करियर के लिए ब्रेकथ्रू साबित हुई। काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। जब उन्हें पता चला कि वही उनके हीरो हैं, तो काजोल ने अपने पास खड़े व्यक्ति से मजाक में कहा कि कोई हीरो नहीं मिला क्या?

धीरे-धीरे Kajol और अजय के बीच दोस्ती हो गई। जब काजोल के पिता को शादी के बारे में पता चला तो वह इस रिश्ते के खिलाफ थे। वो नहीं चाहते थे कि महज 25 साल की उम्र में अपने उभरते करियर को छोड़कर काजोल शादी करें क्योंकि शादी के बाद लगभग सभी एक्ट्रेसेस का करियर बर्बाद हो रहा था। जब पिता नहीं माने तो काजोल ने गुस्सा होकर 4 दिनों तक उनसे बात नहीं की थी। आखिरकार पिता को काजोल की जिद के आगे झुकना ही पड़ा।

Tag: #nextindiatimes #Kajol #AjayDevgan

RELATED ARTICLE

close button